सोशल मीडिया पर आपत्तिजन पोस्ट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना को0कटरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजन पोस्ट करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व सोशल मीडिया पर अवैध सामग्रीयों का प्रचार प्रसार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांकः 06.12.2024 को सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0 – 228/2024 धारा 196(1)ए,392(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
- Advertisement -
उक्त मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. मो0आरिफ पुत्र मो0अनिस खान निवासी रतनगंज थाना को0कटरा मीरजापुर व 2. मो0शाहिद अली पुत्र मो0 निजाम अली निवासी संमोहाल थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “