सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में 100 दिवसीय टीबी खोजी रोग अभियान शुरू
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आज दिनांक 10/1/2025 से 100 दिवसीय टीबी खोजी रोग अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आशा, सीईचओ, आंगनवाड़ी, एएनएम और संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे घर-घर जाकर टीबी की जांच और पहचान कर सकें।
टीबी के लक्षणों की पहचान
- Advertisement -
वरिष्ठ पर्यवेक्षक लालगंज शमीम अहमद ने बताया कि जिन लोगों को दो हफ्ते से खासी आना, सीने में दर्द होना, सास फूलना, वजन घटना, रात के समय पसीना आना, बुखार आना और गर्दन में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें अपने क्षेत्र के एचडब्ल्यू सेंटर पर भेजा जाएगा।
टीबी की जांच और उपचार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के लोग, डायबिटीज और एचआईवी से संक्रमित लोग, धूम्रपान और नशा करने वाले व्यक्ति और टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की जांच और पहचान की जाएगी। इसके बाद आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी द्वारा स्क्रीनिंग कर सीबीनाट और एक्सरे कराया जाएगा।
प्रशिक्षण में उपस्थित लोग
प्रशिक्षण में डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर कैलाश बिंद, डॉक्टर ऋचा सिंह, शमीम अहमद वरिष्ठ पर्यवेक्षक, शब्बीर अहमद एसटीएलएस, नासिर खान एचईओ, सीईचओ विमलेश गुप्ता, शिल्पी शैव्य शुक्ला, सुमन पाठक, सरोजा पटेल, अंजुल अंबुज, जुली सिंह, सुमन प्रिय दर्शी, जयप्रकाश आशा इंद्रावती आदि लोग उपस्थित रहे।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“