जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी मिर्जापुर की 11 सूत्री मांगें
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा(संजू)व युवा जिलाध्यक्ष अनुज ऊमर के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा में उठाने के लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुंअर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया विधायक कुंडा व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा..
- Advertisement -
सर्वप्रथम पहली मांग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2022 में आयोजित परीक्षा टीजीटी पीजीटी को जल्द से जल्द करवाया जाए जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को नई वैकेंसी आने की संभावनाएं बड़े वह आयु सीमा में विशेष छूट दी जाए
दूसरी –मांग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा यूपी टीईटी राज्य पात्रता परीक्षा लगभग 5 सालों से उत्तर प्रदेश में आयोजित नहीं की गई है जिससे लाखों की संख्या में B.Ed बीटीसी वह डी एड के धारक बेरोजगार हैं
तीसरी मांग –उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(PET)को निरस्त करके सीधी भर्ती कराई जाए पुराने तरीके से वनडे के माध्यम से परीक्षा व साक्षात्कार लिया जाए
चौथी मांग –तकनीकी शिक्षा व मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं प्रतियोगी छात्रों को आर्थिक मदद की जाए
पांचवी मांग –आउटसोर्सिंग से हो रही भर्ती में परीक्षा लिया जाए जिससे कंपनी वाले अपने ही जात के व्यक्ति विशेष को वरीयता देते हैं
छठवीं मांग –उत्तर प्रदेश के हाईवे पर हो रहे अवैध टोल टैक्स को बंद किया जाए रात्रि में लाइट का विशेष ध्यान दिया जाए
सातवीं मांग– बिजली विभाग द्वारा लगातार निम्न स्तर के व्यापारियों के घरों में छापा मार कर व स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है
आठवीं मांग –महानगरपालिका‚ नगर पालिका व नगर पंचायत में लगातार पेयजल के नाम पर हो रहा है ही खुदाई करके सड़कों को खुला छोड़ दिया जा रहा है जिससे आए दिन किसी ने किसी की जान व कई दुर्घटना हो रही है जिसमें विशेष लापरवाही ठेकेदारों की है
नवी मांग –उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों व महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति केवल ओबीसी वह एससी एसटी के छात्रों को पूरा दिया जा रहा है सामान्य वर्ग के छात्रों को आधा ही मिल रहा है
दसवीं मांग –उत्तर प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय में जिस तरह से सांसद कोटा को खत्म किया गया है ठीक उसी तरह से सरकारी कर्मचारियों का भी कोटा खत्म किया जाए जिससे उत्तर प्रदेश सभी जिलों के गरीब बच्चों को भी अपना स्थान मिल सके
11वीं मांग –महत्वपूर्ण मांग सभी प्रकार के खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख तक के टर्नओवर की सीमा तय की गई है परंतु 12 लाख की सीमा महंगाई के हिसाब से बहुत कम है इसलिए ₹12 लाख के टर्नओवर के स्थान पर 40 लाख रुपए वार्षिक टर्नओवर तक का काम करने वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन के सीमा में रखा जाए ,जुर्माना अधिकतम रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस फीस दुगना किया जाए
इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मुख्य पुजारी सुभाष मिश्रा व आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “