मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने चैत्र नवरात्र और जुम्मा की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स और पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य बिंदु:
- Advertisement -
- पुलिस बल: पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रहा है।
- सीसीटीवी कैमरे: सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की गई और आवश्यकतानुसार और कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
- ड्रोन कैमरे: ड्रोन कैमरों की मदद से भी नजर रखी जा रही है।
- सोशल नेटवर्किंग साइटों पर निगरानी: सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि चैत्र नवरात्र और जुम्मा की नमाज सकुशल सम्पन्न हो सके। इससे पहले, चैत्र नवरात्र मेला-2025 के प्रथम दिवस पर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया था
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma