मीरजापुर पंचमी के अवसर पर 21 सुंदर झांकियाँ निकाली गईं
मीरजापुर पंचमी के अवसर पर चौबे टोला पुरानी दशमी पंचयती द्वारा 700 वर्ष पुरानी
पंचमी भरत मिलाप का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 21 सुंदर झांकियाँ निकाली गईं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरीं
झांकियों का जुलूस चौबे टोला से शुरू होकर तुलसी चौक, पेहटी का चौराहा, चिनिहवा ईनारा, डंकिनगंज, तेलिया गंज, टटहाई रोड, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गोसाईं टोला, बूढ़े नाथ, सत्ती रोड, त्रिमोहानि, पशरट्टा नाबालक का तबेला बसनई बाजार, सिटी कोतवाली रोड, घंटाघर, खजांची का चौराहा, आर्य कन्या रोड, गिरधर का चौराहा, बेलतर ड़कीनगंज और अंत में चौबे टोला पर समाप्त हुआ।
- Advertisement -
इस आयोजन में शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और झांकियों का आनंद लिया। रामलीला का यह आयोजन शहर की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “