डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय जोनल हैण्डबाल मैच प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
मीरजापुर। 14 सितम्बर। आज डैफौडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब मीरजापुर में जोनल हैण्डबाल मैच का शुभारम्भ हुआ जिसमें उ०प्र०, बिहार और झारखण्ड की कुल मिलाकर 26 टीमों के 510 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
आज सुबह 10 बजे भव्य उद्घाटन समारोह हुआ जिसमें सी०बी०एस०सी० द्वारा नियुक्त किय गये ऑब्जर्वर श्री अनिल सिंह, तकनोकी विशेषज्ञ श्री विवेक सिंह, स्कूल के डाइरेक्टर श्री अमरदीप सिंह एवं श्रीमती अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्य श्री राजेश प्रताप सिंह राठौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ 50 रेफरी, आफीशियल और कोच भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ है 16 तारीख को इसका समापन होगा उसे दिन सीबीएसई बोर्ड के डायरेक्टर आएंगे और बालक तथा बालिका वर्ग में विजेता टीम को अपने हाथों से शील्ड और मेडल प्रदान करेंगे।
- आज के मैच में निम्न टीमें विजेता रहीं-
- अंडर-19 गर्ल्स डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर
- अंडर-17 नॉक आउट ब्वायज डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर
- अंडर-17 नॉक आउट ब्वायज सनबीम बलिया
- अंडर-17 नॉक आउट ब्वायज वाराणसी पब्लिक स्कूल, वाराणसी
- अंडर-17 नॉक आउट ब्वायज डी०ए०वी० समस्तीपुर, बिहार
- अडर-14 नॉक आउट ब्वायज आर० के० वी० वी० एम०, झारखण्ड
- अंडर-14 नॉक आउट ब्वायज जे० एस० पब्लिक स्कूल
- अंडर-14 लीग ब्वायज सिंघानिया स्कूल, सीतापुर
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “