मड़िहान मिर्जापुर : भू माफियाओं के कब्जे से 415 बीघा भूमि राज्य सरकार के खाते में हुआ निहित
मिर्जापुर मड़िहान तहसील क्षेत्र के देवरी कला गांव में फर्जीवाड़ा करते हुए 415 बीघा भूमि पर क्रशर प्लांट व बड़े-बड़े भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया गया था वही बारूद के ढ़ेर से देवरी की पहाड़ी कांप उठती थी आस पास के मकान हिल उठते थे
जिसकी शिकायत गांव निवासी कल्लू पुत्र अक्षैबर ने वर्ष 2013 में कीया था 11 वर्ष बाद प्रशासन जागा तो 415 बीघा भूमि को राज्य सरकार के खाते में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा निहित करते हुए एसडीएम मड़िहान को आदेश की प्रति भेजी जमींदारी विनाश अधिनियम लागू होने के बावजूद राजेश्वरी देवी के नाम 482 बीघा दस विश्वा जमीन चला आ रहा था
- Advertisement -
वर्ष 2013 में इस भूमि को सीलिंग घोषित करने का आदेश भी दिया गया था लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की सांठ गांठ के चलते भूमि पर खरीद फरोक्त होता गया और सरकारी भूमि पर उद्योग स्थापित हो गए वर्ष 2004 से लेकर 2009 तक लगातार बैनामा भी होते गये इस संबंध में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस मामले में जानकारी नहीं है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “