“मीरजापुर में 5 दिवसीय पद्मसाधना प्रोटोकॉल शिविर संपन्न,
- अब निवासियों को मिलेगी साधना की मुफ्त शिक्षा”
आर्ट ऑफ़ लिविंग मीरजापुर स्थित हैप्पीनेस सेंटर पर चल रहे 5 दिवसीय पद्मसाधना प्रोटोकॉल शिविर का आज समापन हुआ। जिसमे आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार के बहुत से भक्त सामिल हुये।
जिसमे आज बनाये गये सभी पद्मसाधना इंस्ट्रक्टर अब मीरजापुर जनपद के निवासियों को फ्री में मुहल्ले में जा कर सिखाएंगे।
एड अनूठी पहल के लिए सभी बधाईया दी और बाल कृष्णा जी ने गुरू पूजा करके उनका मार्ग दर्सन किया।
- Advertisement -
इंस्ट्रक्टर बनने वाले में कमलेश केशरवानी, महेश केशरवानी, अरुण कुमार सिंह, सेप शॉप के राम आशीष दुबे, शिवेंदर पाण्डेय, संजय गुप्ता,और एडवोकेट महेंद्र यादव
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
