माइसेम सीमेंट का भभुआ प्लांट से उत्पादन शुरू होने से बिहार और पूर्वांचल में मजबूत पकड़
- माइसेम सीमेंट के सीमेंट उत्पादन में 18 वर्ष हुए पूरे
- मायसेम सीमेंट विश्व के 60 से अधिक देशों में बिकता है, विश्व की दूसरी सबसे सीमेंट कंपनी है
माइसेम सीमेंट ब्रांड जर्मन बेस्ड कंपनी हेडलबर्ग सीमेंट द्वारा भारत के बाजार में बेचा जाता है जो कि अपने उत्कृष्ट उत्पाद एवं ग्राहक संतुष्टि के लिए जान जाता है, आज कंपनी ने अपने बाजार को मजबूत करने की दृष्टि से बिहार के कैमूर जिले में स्थित भभुआ सीमेंट प्लांट से उत्पादन शुरू किया जो की पूर्वांचल और बिहार के बाजार को अपने उत्पाद को देगा।
माइसेम सीमेंट जर्मन टेक्नोलॉजी से बनने वाला सीमेंट है जो कि विश्व के 60 से ज्यादा देशों में बिकता है एवं विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का उत्पाद है।
- Advertisement -
आज प्लांट के प्रथम उत्पादन के मौके पर CFO अनिल शर्मा जी ने कंपनी के विजन और मिशन के बारे में बताया साथ ही कंपनी के प्रेसिडेंट सेल्स राजेंद्र सिंह जी ने व्यापार को मजबूत करने की दृष्टि से कंपनी की प्लानिंग को साझा किया, डायरेक्टर लॉजिस्टिक विमल जी ने सीमेंट की बाजार में पहुंच को सुनिशित करने के साथ क्वालिटी के बारे में विस्तृत बात की।
ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ के हेड राजीव रामपाल जी ने कस्टमर सुविधा और सीमेंट की विशेषता पर अपनी बात रखी, सेल्स यूनिट हेड सौरभ निगम जी ने रोड से मिलने वाले सीमेंट की आपूर्ति को मील का पत्थर बताते हुए नए CFA और डीलर्स को संबोधित किया, मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी, ट्रांसपोर्टर और CFA भी उपस्थित रहे।
भभुआ ग्राइंडिंग प्लांट के उद्घाटन मैं मिर्ज़ापुर/ सोनभद्र CFA श्री शैलेन्द्र रस्तोगी ने माईसेम कंपनी के अधिकारियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही कंपनी को भविष्य के लिए शुभ कामनाये प्रेषित किया.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“