कछवां। अकीकत के साथ निकाला गया चालीसवा का ताजिया
कछवां। आदर्श नगर पंचायत समेत मझवां, गोवर्धनपुर, बजहां, जलालपुर, बरैनी आदि गांवो में चालीसवा का जुलुस बड़े ही अक़ीदत के साथ मनाया गया। नगर पंचायत से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने-अपने मोहल्लो से ताजिया व अखाड़े के साथ दर्जियान स्थित चौक पर पहुंचे।
वहां से एक जुलुस की शक्ल में हुसैन के सदाओ के साथ व नोहाखानी पढ़ते हुए या हुसैन का नारा लगाते हुए यादे हुसैन मे करबला की ओर बढ़ते रहे। वही मुस्लिम समुदाय का यह मानना है कि मुहर्रम मे कर्बला मे नबी के नवासे को शहीद किया गया था जिनकी याद मे दसवीं मोहर्रम के बाद उनकी याद मे चालीसवा हर साल मनाया जाता है।
- Advertisement -
जुलूस के मौके पर पुलिस प्रशासन कि तरफ से नगर के हर चौराहे पर पुलिस पीएसी के जवान मौजूद रहे। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय की मौजूदगी मे जुलुस को कर्बला तक पहुंचाकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया। बताया गया कि हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम जिन्हे यजीदी फौज ने शहीद करके उनकी लाश पर घोड़े दौड़ा दिया था
आज के दिन हर वर्ष हजरत इमाम की शहादत की याद में चालिसवा मनाया जाता रहा है जिसमें लगभग सैकड़ो मन्नत का ताजिया निकालकर सुन्नी समुदाय के लोग हुसैन की सदाओं के साथ कर्बला पहुचकर ताजिया ठंडा करते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी जावेद आलम, अरशद जमाल सभासद, निजाम हाशमी, मुस्ताक हाशमी के साथ भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “