हलिया : अंतर प्रांतीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दर्जनों पहलवान ने दिखाया दमखम
हलिया के हनुमान मंदिर प्रांगण में पूर्व की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन लगभग 50 वर्षों से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को शाम तक कुल 21 पहलवानों ने दमखम आजमाया।
दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ मध्य प्रदेश के भी पहलवान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने एक सौ से 15000 तक के इनामी पहलवानों को पुरस्कार वितरण किया।
- Advertisement -
बराबरी आने वाले पहलवान व पटकनी खाने वाले पहलवानों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । 15000 की कुश्ती में उत्तर प्रदेश के हलिया निवासी छोटे पहलवान व मध्य प्रदेश के इमलिया निवासी मनोज के साथ हुई। जिसमें हलिया के पहलवान ने इमलिया के पहलवान को पटकनी देते हुए 15000 का इनाम हासिल किया।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News