सोनभद्र। जनपद और सीमावर्ती राज्यो में हो रही बरसात से जिले के सभी बाँध हुए ओवरफ्लो
हजारो मेगावाट बिजली उत्पादन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिहँद बाँध और ओबरा बाँध हुआ ओवरफ्लो
रिहँद बाँध की ऊंचाई 872 है जिसमे पानी खतरे के निशान 870 तक पहुंच गया है ।
- Advertisement -
पानी अधिक हो जाने से रिहँद बाँध का 6 नम्बर फाटक व ओबरा बाँध का 6 व 7 नम्बर फाटक खोला गया ।
रेणु नदी पर स्थित है रिहँद बाँध और ओबरा बांध ।
रिहँद बाँध उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश की विद्युत परियोजनाओं को देता है जल
उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, व छत्तीसगढ की सीमा पर बना कनहर बाँध के सभी 16 फाटक 15 दिनो से खोले गये।
बिहार की सीमा से लगे जिले का नगवां बाँध और धंधरौल बाँध भी हुआ ओवरफ्लो
जिला प्रशासन की तरफ से नदी के किनारे बसे सभी गांवो को किया गया अलर्ट
ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए प्रधासन ने किया अलर्ट
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “