मझवा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
मीरजापुर।पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने 397 मझवा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पहाड़ी मण्डल के शक्ति केंद्र कोटवा के मोहनपुर भवरख में अनूप पटेल के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि 31अगस्त तक हर हाल में बुथ समिति का पुनर्गठन,सत्यापन एवं भौतिक रूप से पूरा कर लिया जाए।इसके साथ ही उपचुनाव में विधानसभा के सभी शक्ति केंद्रो से अधिक से अधिक वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए योजना बनाई गई।
- Advertisement -
इस मौके पर उन्होंने कहा की सपा-बसपा में अधर में लटकाये गये भटौली पुल और चुनार पुल का निर्माण भाजपा सरकार ने कराया है।सरकार द्वारा कई सड़को का निर्माण कराया गया है,पहले इन मार्गो के ख़स्ताहाल होने के कारण घन्टो का समय लगता था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा सड़क का निर्माण कर समय की बचत की गयी है।
भाजपा सरकार ने गरीबो के लिये प्रधानमंत्री आवास,व्यक्तिगत शौचालय, आयुष्मान कार्ड,जनऔषधि केंद्र,सुमंगला योजना,गरीब कन्याओं का विवाह,मुफ्त राशन,मुफ्त वैक्सीन,रोजगार के लिये लोन देकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचायी है।कानून व्यवस्था में पूर्व की सरकारों से बेहतर सुधार हुआ।
इन्ही विकास कार्यों और जनहित योजनाओं के दम पर मंझवा विधानसभा में भाजपा की जीत का डंका बजेगा।बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद से नहर का कोलाबा बंद है जिससे किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है।भाजपा नेता तत्काल अधिशासी अभियंता मिर्जापुर नहर प्रखंड से तत्काल फोन पर बात करके समस्या का समाधान करने हेतु कहा गया।
उक्त बैठक में मंडल उपाध्यक्ष,विनोद मिश्रा जी,शक्ति केंद्र संयोजक,कौलेश्वर मौर्य जी,बूथ अध्यक्ष,सूरज बिन्द जी,बुथ अध्यक्ष,धरणी धर मौर्य,बी एल ए, हरिश्चंद्र सरोज जी,मन की बात के, प्रमुख,भजन सिंह जी,खुशहाल सिंह, युवा प्रमुख,अनूप पटेल जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“