चिल्ह मीरजापुर के ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह मे भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा जल जीवन मिशन योजना विदित हो की हर घर को जल देने को लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने जल जीवन मिशन नामक योजना लेकर आई जहां पर ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह में पानी का टंकी का निर्माण हो चुका है पाइपलाइन भी बिछाई जा चुकी हैं
लेकिन जो पाइप लाइन बिछाई गई हैं वह ऊपर से ही डाल दी गई है जिसके चलते गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी लगातार पाइप फोड़ कर बाहर निकल रहा है लगातार लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसकी शुधी लेने वाला कोई नहीं है जो ऑपरेटर जल जीवन मिशन को ऑपरेट कर रहा है
- Advertisement -
उससे कई बार शिकायत की गई और जो इस कार्यक्रम को देख रहे सुपरवाइजर संजय कुमार हैं उनसे भी कई बार बात किया गया और शिकायत किया गया केवल उनके द्वारा भी कोरा आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों द्वारा कई बार बात करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है और गांव के तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगातार जल जीवन मिशन का पानी रोड पर बह रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है
जब इसकी शिकायत जब ऊपर के अधिकारियों को की जाती है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि बहुत जल्द आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन तमाम परिस्थितियों के बाद लोगों की स्थिति बद से बदतर हो गई है लगातार जल जीवन मिशन का पानी रोड पर भरा है जबकि लोगों को घर जो पीने के पानी हेतु नल जल योजना के तहत नल लगाए गए हैं न उसमें टोटी लगी है और नही पाइप को सीमेंट से जाम किया गया है और जो नल गांव मे लगाए गए है न उसमे पानी ही आ रहा है
आखिरकार करोड़ों खर्च करने के बाद आज लोग पानी के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं जबकि सरकार ग्राम पंचायत को सशक्त करने के लिए और पानी बचाने के लिए लगातार ग्राम स्तर पर ब्लॉक स्तर पर सेमिनार कर रही है
आखिरकार तमाम शिकायत के बाद कोरा आश्वासन कब तक जबकि तमाम कर्मचारियों ने बताया कि जो ठेकेदार को ठीका दिया गया है वह आधा अधूरा काम करके भाग गया है स्थिति जस की तस बनी हुई हैं ग्रामीण परेशान है
जब जल जीवन मिशन के अधिकारियों से बात की जाती है वहा से शिकायत समाधान करने की बात करते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है आखिरकार ग्रामीणों को समस्या से निजात कब मिलेगा कब लोगों के नलों में जल आएगा कब रोडो पर बह रहा पानी बंद होगा यह बड़ा प्रश्न है ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी मिर्जापुर का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने का आग्रह किया है जिससे उनके नलों में पानी आ सके और टूटी पाइपलाइन को सही किया जा सके अब देखने का प्रश्न है आगे होता क्या है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “