इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय द्वारा किया गया संस्कृत पाठशाला में स्पोर्ट्स रूम तैयार
मीरजापुर । विंध्याचल के पास एक संस्कृत पाठशाला में इनर व्हील समन्वय द्वारा स्पोर्ट्स रूम तैयार किया गया है ,जहां बच्चों के लिए आउटडोर गेम्स रखे गए हैं| यह संस्कृत पाठशाला है जिसमें बच्चों को वेदों का ज्ञान कराया जाता है, यह बहुत ही सहनीय कार्य है इन्होंने हमारी विरासत को जिंदा रखा है
- इसमें बहुत सारे बच्चे अनाथ भी हैं|
इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय के द्वारा यह कोशिश की गई है की बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी हो सके क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रितु सरना ने बताया है कि हमने यहां पर खेल की सामग्रियां उपलब्ध करवाई है जिससे इससे बच्चों का मनोरंजन भी हो सके|
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“