मीरजापुर । मुख्य विकास अधिकारी ने किया स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण
मीरजापुर । मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर डा० विश्वजीत दास, परियोजना प्रबन्धक यू०पी० प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड इकाई-16 मीरजापुर हरिशंकर गुप्ता, अवर अभियन्ता अवधेश मौर्या एवं साधना वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।
स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर परिसर के बाउण्ड्रीवाल फेसिंग एवं सी०सी० रोड का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत हुआ था जिसकी प्राक्कलित लागत 293 लाख है, जिसमें प्राचार्य आवास के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य गेट सहित, महाविद्यालय परिसर के पुराने बाउण्ड्रीवाल पर फेन्सिंग का कार्य एवं महाविद्यालय परिसर के अन्दर सी०सी० रोड का निर्माण कार्य कराया जाना प्राविधानित है।
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया हैण्डओर के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि इन्वेन्ट्री प्राचार्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर को प्रेषित की जा चुकी है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तत्काल तकनीकी समिति का गठन कराते हुए जॉच की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “