वाराणसी में गांधी चौराहा पर बुलडोजर चलने से गरमाई सियासत
- समाजवादी पार्टी ने किया ‘मौन सत्याग्रह’
वाराणसी के रोहनिया में 55 साल पहले 1968 में बने गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर को पीडब्ल्यूडी ने रोड चौड़ा करने के नाम पर तोड़ दिया। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष ‘मौन सत्याग्रह’ किया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी व हाथ में तख्तियां लेकर योगी सरकार पर नाराजगी जताई। तख्तियों पर “क्योटो के सपने पर बुलडोजर की योजनाएं, काशी की धरोहर गिर रही है और भाजपा के वादे टूट रहे हैं, गांधी की विरासत तो गिरा दोगे लेकिन उनके विचारों को कैसे मिटाओगे” जैसे स्लोगन के जरिये विरोध जताया गया।
- Advertisement -
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा की “गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर को तोड़ना योगी सरकार की तानाशाही है। हम इसका विरोध करते हैं।”
स्थानीय लोगो का कहना है की “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार को ऐतिहासिक धरोहरों का सम्मान करना चाहिए।”