मीरजापुर में सहायक लिपिक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सतर्कता टीम ने की कार्रवाई
मीरजापुर में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में तैनात पटेल सहायक लिपिक कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को वाराणसी की बिजलेंस टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने वेतन के लिए शिकायतकर्ता पंकज दुबे से रिश्वत की मांग की थी।
सतर्कता टीम ने पटेल सहायक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को कमजोर करने वाली है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा भ्रष्टाचार कम करने के लिए तमाम नियम और कानून बनाए जा रहे हैं।
- Advertisement -
इस तरह के भ्रष्टाचारी कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं और जनता का विश्वास तोड़ रहे हैं। सतर्कता टीम को ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“