मड़िहान : रिहायसी मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत लाखो का आभूषण फेरा हांथ
मड़िहान, संतनगर थाना क्षेत्र के जमूहरा गांव में रविवार की देर रात चोरों ने रिहायसी मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के आभूषण पर हांथ फेर दिया सूचना पर पंहुची पुलिस जांच में जुटी।
जमूहरा गांव निवासी जज्जू विश्वकर्मा के पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात लगभग 9 बजे परिवार के लोग खाना खाने के बाद घर का मुखिया नागेंद्र विश्वकर्मा खेत पर सोने चला गया घर की महिलाएं घर के बरामदे में सोई थी मुखिया की पत्नी लक्ष्मी देवी मायके गई हुई थी गलियारे में दरवाजा नहीं होने का लाभ उठाते हुए चोर घर के पीछे गलियारे से घर के अंदर घुस कर मुखिया के रूम का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए
- Advertisement -
कमरे के अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़कर 60 हजार नगद व गहने से भरा बक्सा उठा ले गए घर से 500 मीटर दूर स्थित सिरसी नहर पर बक्से को तोड़ने के बाद बक्से के अंदर रखे आभूषण जिसमे चांदी का छागल,चांदी की पेटी,दो सोने का मंगलसूत्र,सोने की नथिया,चांदी का पायल उठा ले गए भोर में जब महिलाएं नीद से जगी तो कमरे का दरवाजा खुला देख कमरे के अंदर घुसी तो टूटी आलमारी व बक्सा गायब देख होश उड़ गए
पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी मौके पर पंहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी इस सम्बंध में संतनगर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मीली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “