मीरजापुर के जमालपुर विकासखंड में सड़कों की हालत खराब, स्थानीय निवासी परेशान
मीरजापुर जिले के जमालपुर विकासखंड में सड़कों की हालत खराब हो गई है, जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। अन्नदाता मंच के सांचौर संयोजक ने डीएम को पत्रक सौंपकर सड़कों के मरम्मत/निर्माण की मांग की है।
जमालपुर विकासखंड की सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में सड़कों पर जल निकासी का उचित प्रबंधन नहीं किये जाने से सड़कें ताल-तलैया जैसा आकार ले लिया है। सड़के जो पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं
1-भाईपुर डवक मार्ग पर चौकियां,डूही खूर्द,भभौरा में,
2-अदलहाट-ओड़ी-देवरिला मार्ग पर ओड़ी में
3-जमालपुर गोगहरा चरगोड़ा मार्ग पर गोगहरा में
४-बड़भुईली हसौली मुड़हुआ मार्ग पर हसौली मार्ग
- Advertisement -
अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि यदि तत्काल इन जर्जर मार्गों के मरम्मत/निर्माण की तरफ शासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बार-बार जन्म प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई ना होने पर विकास भवन में आयोजित किसान दिवस पर अन्नदाता मंच के संयोजक ने जिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपकर सड़कों के अतिशीघ्र मरम्मत/निर्माण का मांग किया गया है।
चुनाव के पूर्व गली-गली घूम कर विकास का वादा करने वाले नेतागण चुनाव जीतने के बाद , क्षेत्र में नजर ही नहीं आते अगर कोई उनके यहां शिकायत लेकर पहुंच भी जाता है तो शिकायतों का हल नहीं निकल पाता है । दूसरे को अच्छा समझ कर वोट करने वाली जनता हर बार नेताओं के छल में छली जा रही है ।
जमालपुर विकासखंड के निवासियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है आप भी देखिए सरकार के संकल्पों वाली काया कल्पीत सड़कों पर बहती विकास के गंगा की तस्बीरें
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“