साइबर जागरूकता कार्यशाला: मीरजापुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज परिसर में आयोजित की कार्यशाला
मीरजापुर पुलिस ने आज मासिक साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन और रोडवेज परिसर में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में थाना साइबर मीरजापुर के प्रभारी राम अधार यादव और उनकी टीम ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी और लोगों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए।
कार्यशाला में साइबर अपराध के प्रकार, डिजिटल गिरफ़्तारी, सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी, UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध और साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर क्या करें और क्या न करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
- Advertisement -
कार्यशाला में मौजूद लोगों को साइबर अपराध से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट भी वितरित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करना और उन्हें साइबर अपराध से बचाव के तरीके सिखाना था।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “