मीरजापुर: ओवरलोड या अवैध कनेक्शन के कारण ट्रांसफार्मर जले तो JE और लाइन मैन पर होगी कार्रवाई
- पथराहिया स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशाप/स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची थी डीएम
- किसान दिवस में किसानों ने उठाई थी ट्रांसफार्मर रुक जाने के चलते बिजली समस्या की आवाज
मीरजापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशाप/स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर की सूचना पर तिथिवार दर्ज रजिस्टर का परीक्षण किया और ट्रांसफार्मर के मरम्मत एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र से अधिक ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां पर आवेरलोडिंग/अवैध कनेक्शन की जांच की जाए। यदि ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफर्मर जलते हैं, तो सम्बन्धित क्षेत्र के अवर अभियन्ता व लाइनमैन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
- Advertisement -
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि पूरे जनपद से प्राप्त विगत दो महीने के ट्रांसफार्मरों के खराब होने की सूचना तिथिवार उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कनेक्शन अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं, वहां क्षमता वृद्धि की जाए।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“