शिक्षा उन्नयन एवं सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह का केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
- 64 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भगवत गीता भेंटकर सम्मानित किया गया।
मीरजापुर में आयोजित शिक्षा उन्नयन एवं सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 64 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भगवत गीता भेंटकर सम्मानित किया गया।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र का निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को संवारते हैं और हमें नई दिशा देते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
- Advertisement -
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बचपन से लेकर युवावस्था तक शिक्षकों ने हमारे जीवन शैली को परिवर्तित किया है। उन्होंने कहा कि पूरे जीवन काल में हमें किसी एक ऐसे शिक्षक की याद अवश्य जहां में रहती है कि इसी शिक्षक की वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ उन व्यक्तियों में मैं भी शामिल हूं मुझे भी मेरे अपने स्कूल कॉलेज के दिनों में मेरे बहुत सारे अपने शिक्षको की याद आती है उनकी सिखाई गई बातें मुझे आज तक याद है।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का छात्र के जीवन में इतना प्रभाव होता है भविष्य का मार्गदर्शन करा सके उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी सेवा है की शिक्षक इस तरह कार्य करते हैं जैसे कुमार कच्ची मिट्टी से पात्र बनता है ठीक उसी प्रकार हमारे शिक्षक हमारे बच्चों को सही मार्गदर्शन करते हैं।
उन्होंने कहा कि जब एक बच्चा शिक्षक के पास आता है तो वह ठीक कच्ची मिट्टी के समान होता है अपनी शिक्षा से उसके व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं इसका आप सबको भली बात एहसास है और मुझे भी इस बात का एहसास है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम शिक्षकों को जिन्होंने अपना पूरा जीवन बच्चों के भविष्य को संवारने में समर्पित किया मैं उन सभी को पुनः बधाई देती हूं।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पहाड़ी संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, बीएसए अनिल कुमार वर्मा, वित्त लेखा अधिकारी अमित कुमार, अनिल कुमार सिंह, श्रीमती भावना देवी, प्रमोद सिंह, जय कुमार यादव, श्रीमती फराह रहीद, इंद्र भूषण उपाध्याय, शिवनंदन वर्मा, राजेश मौर्य, हर्षित पटेल, अरुण कुमार सिंह, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “