मड़िहान : डग्गामार वाहन का हाल निचे खाकी तो ऊपर यात्री, जान जोखिम में डालकर कर रहे सफर
मड़िहान, संतनगर थाना क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में डग्गामार वाहन सड़कों पर खुलेआम फर्राटा भरते रहे हैं आठ सीटर वाहन में 30 से 35 लोगों को बैठाकर डग्गामार वाहन संतनगर से होते हुए दीपनगर, पटेहरा, कोटवा, बरकछा होते हुए मिर्जापुर तक खुलेआम सड़को पर दौड़ रहे हैं
ऐसे इन डग्गामार वाहनों पर न तो परिवहन विभाग की नजर है न तो खाकी वर्दी वालों की नजर पडती करें तो करें कैसे खाकी भी इसी वाहन में बैठकर सफर कर रही है प्रमाण के तौर पर शनिवार की रात 8 बजे मीरजापुर से डग्गामार वाहन में निचे खाकी वर्दी वाला बैठा नजर आ रहा है वहीं डग्गामार वाहन की छत पर यात्री बैठकर सफर करते देखे गये
- Advertisement -
लोगों का कहना था की बाइक पर तीन लोग बैठे मिल गये तो पुलिस चालान काट देती है वहीं डग्गामार वाहनों में पुलिस के होते हुए भी यात्री छत पर बैठकर सफर करते देखे जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना पुलिस व परिवहन विभाग पर सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि पांच माह पूर्व ददरी बाँध पर यात्रियों से भारी बस पलटने से पांच की मौत के साथ 30 यात्री घायल हुए थे इसके बाद भी प्रशासन की उदासीन बना हुआ है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “