69000 शिक्षक भर्ती मामले में उच्चतम न्यायालय ने लगाई अस्थाई रोक
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ खड़ा है अपना दल (एस) , अनुप्रिया पटेल
69000 शिक्षक भर्ती मामले में उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर अस्थाई रोक लगाते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट के इस निर्णय पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ खड़ी हैं और आगे भी उनकी लड़ाई जारी रखेंगे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से अन्याय का शिकार हुए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है।
- Advertisement -
अपना दल (एस) के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के विस्तृत अध्ययन के लिए सिर्फ़ अस्थाई रोक लगाया है और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को निराश नहीं होना चाहिए। पार्टी ने कहा कि वे इस मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं और उनके हक की लड़ाई जारी रखेंगे।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नियुक्तियों में पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हुआ है प्रदेश सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए और अन्य विकल्पों को तलाश कर पिछड़े लोगों को न्याय दिलाने का काम करने में आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए वह और उनकी पार्टी हमेशा उनके साथ है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“