मिर्जापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन
- अनाधिकृत रूप से चल रहे पैथोलॉजी केंद्रो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- 11 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया
मिर्जापुर में सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब स्थिति के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध चिकित्सालयों और पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, अवैध चिकित्सालयों और पैथोलॉजी सेंटरों को बंद करने, सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस को बंद करने और भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- Advertisement -
प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से अब्दुल खालिद खान प्रदेश उपाध्यक्ष, आजाद आलम मंडल शिवनारायण तिवारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह नगर अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव प्रदीप कुमार सिंह मोहम्मद आसिफ अंसारी राजू कुमार श्रीवास्तव विष्णु शंकर दुबे राजेश श्रीवास्तव मोहम्मद नूर हसन सरफराज अहमद पवन यादव आनंद कुमार सिंह राजनाथ बिना राम सजीवन गौतम शिव सहाय बिना कमलेश कुमार आशीष श्रीवास्तव असगर अली वीरू इलियास अहमद अविनाश मिश्रा महेंद्र नाथ सोनकर सोनू अहमद अंसारी रमेश कुमार प्रदीप कुमार नंदन इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “