मिर्जापुर में फर्जी आरटीआई कार्यकर्ताओं और यूट्यूबर्स के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन
मिर्जापुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फर्जी आरटीआई कार्यकर्ताओं और यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टर एसएन पाठक ने बताया कि ये फर्जी कार्यकर्ता और यूट्यूबर चिकित्सकों को फर्जी नोटिस भेजते हैं और आर्थिक लाभ के लिए दबाव डालते हैं।
डॉक्टरों ने मांग की है कि ऐसे लोगों की जांच की जाए और उनका रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि उनकी प्रामाणिकता का पता चल सके। उन्होंने बताया कि ये फर्जी कार्यकर्ता और यूट्यूबर चिकित्सकों को परेशान करते हैं और उनके काम को प्रभावित करते हैं।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “