लालगंज : सक्रीय टीबी खोज अभियान के तहत लालगंज में चलाया गया सघन अभियान
लालगंज, मीरजापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के निर्देशन में सक्रीय टी बी रोगी खोज अभियान के तहत लालगंज में सघन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने चल रहे अभियान की गहन समीक्षा करते हुए साथ प्रत्येक टीम से अधिक से अधिक सैंपल की जांच कराने का निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्रीय पर्वेक्षक शमीम अहमद ने टी यू लालगंज में चल रहे टी बी अभियान का मानिकपुर, लालापुर, रजई, बभनी आदि गांवों का भ्रमण कर टीम मेंबर को टी बी रोग के बारे में समझाने के साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओ के बारे में भी बताया ताकि टीबी रोगी इससे लाभान्वित होने के साथ ही टीबी रोग को समाप्त करने में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें।
- Advertisement -
वही पर स्थानीय लोगों को बताया कि टी बी रोग से घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि इसका डटकर मुकाबला कर तथा नियमित दवा का सेवन कर रोग को दूर किया जा सकता है। वहीं पर कहा कि आस पास ऐसे व्यक्ति आप को दिखाई देते है तो इनको बताने का प्रयास करें। साथ ही इस मानवीय कार्य को करे। आप लोगो के इस मानवीय कार्य से ही हमारा देश टीबी मुक्त भारत बनेगा। इस दौरान आशा इंद्रावती देवी, आशा सरिता देवी, सिलमित्रा देवी, राजिया बनो, नीतू पाल, हीरावती देवी, प्रदीप, बाबूलाल इत्यादि मौजूद रहे।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News