मिर्जापुर : भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किया प्रेरित
- जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे मनोज जायसवाल
मिर्जापुर में आयोजित प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल । जहां पर उनका स्वागत आयोग को द्वारा पुष्प कुछ और मोमेंट तो देकर किया गया दिनांक 9 सितंबर से प्रारंभ होकर पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विंध्याचल मंडल द्वारा किया गया है जिसमें प्रदेश के 18 मंडलों के विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया है ।
मनोज जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कोई भी हो, खेलभावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल जाति-धर्म के बंधन को तोड़ता है और सामाजिक व मानसिक विकास में मदद करता है। उन्होंने कबड्डी और कुश्ती को भारत के पुराने खेलों में से एक बताया और पेरिस में हुए पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी।
- Advertisement -
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित,राजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू,उदय भान,उप प्रधानाचार्य डा•संतोष सिंह,राजवंत सिंह,प्रवीण सिंह राहुल,अशोक कनौजिया,प्रेमचंद,महेंद्र नाथ,ओम प्रकाश,प्रीतम केसरवानी,बाबूराम गुप्ता,रविकर सिंह,संचालन मनोज कुमार नीलम ने किया अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य सहयोगिनी सहयोग में उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“