कछवां। धूमधाम से किया गया गणपति विसर्जन
कछवां। मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित गणपति की प्रतिमा का शुक्रवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया। शंकरपुर वार्ड स्थित उत्तर की गली से लेकर पूरे नगर तक गणपति बप्पा मोरिया की गूंज रही।
दस दिनों तक पूजन के बाद शुक्रवार दोपहर से ही गणपति विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई थीं। मंदिर के महंत ने ब्रह्म मुहूर्त में बप्पा को भोग चढ़ाया। तीन बजे बाद डीजे ढ़ोल बाजों के साथ हनुमान मंदिर परिसर से धूमधाम से गणपति बप्पा की सवारी निकली। महिला और पुरुष भक्त ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की गूंज के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। ढोल नगाड़ों से पूरा नगर गुंजायमान रहा। बप्पा की सवारी के साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाया।
- Advertisement -
मंदिर परिसर से नगर भ्रमण करते हुए गंगा तट बरैनी में श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का विसर्जन किया। रास्ते भर थिरकते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंचकर विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया। विसर्जन यात्रा में नखडू रस्तोगी, अंजनी मोदनवाल, घनश्याम मोदनवाल, पंकज रस्तोगी, श्याम जी रस्तोगी, कृष्णा रस्तोगी ,शुभम रस्तोगी, मन्नू उमर, शेर गुप्ता, विकास रस्तोगी ,मनोज मोदनवाल, गुड्डू रस्तोगी, दीपक गुप्ता ,विक्की रस्तोगी, साहिल गुप्ता के साथ महिला भक्तगण शामिल रही।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “