कछवां। अधीक्षण अभियंता ने महामलपुर फीडर का किया औचक निरीक्षण
कछवां। विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत महामलपुर फीडर का अधीक्षण अभियंता ने औचक निरीक्षण किया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबंधन निदेशक द्वारा निर्देशानुसार प्रत्येक उपकेन्द्र पर पोषित हानि फीडरों से 5 गांव चयनित कर सभी उपभोक्ताओं का नेवर पेड, विद्युत बिल में त्रुटि, मिटर में खराबी इत्यादि जैसी कमियों को सुधारने हेतु योजना निर्धारित किया गया है।
इस योजना के अंतगर्त 33/11 के0वी0 उपकेंद्र कछवां से पोषित महामलपुर फीडर का अधीक्षण अभियंता मिर्जापुर श्री राम दास द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वही कनकसराय गांव में मौजूद जेई हंसराज प्रसाद द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधित समस्याओं का निवारण किया जा रहा था कि औचक निरीक्षण करने अधीक्षण अभियंता पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने समस्त ग्रामवासियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्सहित और जागरुक भी किया गया।
- Advertisement -
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “