मीरजापुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 35286 मुकदमों का निस्तारण
- 4.84 करोड़ रुपये का प्रतिकर दिया गया, विनय आर्या सचिव
मीरजापुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 35286 मुकदमों का निस्तारण हुआ, जिसमें 20.98 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया और मृतकों व घायलों को 4.84 करोड़ रुपये का प्रतिकर दिया गया। यह अदालत माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर आयोजित की गई थी।
इस दौरान आर्बिट्रेशन मामलों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों, बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों, और विभिन्न न्यायालयों में मुकदमों का निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों और न्यायिक अधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया।
- Advertisement -
जनपद सचिव विनय आर्या ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 35286 मुकदमों का निस्तारण किया गया, जिसमें 20.98 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया और मृतकों व घायलों को 4.84 करोड़ रुपये का प्रतिकर दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव डीएलएसए श्री विनय आर्या, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बद्री विशाल, रंजीत कुमार डाटा आपरेट, पी०एल०वी० श्री जय प्रकाश, ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।
समीर वर्मा की रिपोर्ट