गंगा चली गांव की ओर ग्रामीणों में दशहत, चिल्ह मिर्ज़ापुर-गंगा उफान पर,चार दिन में पांच मीटर बढ़ा जलस्तर।
- चौथी बार जलस्तर में वृद्धि ने अबकी तीसरी बार पिछले साल का रिकाॅर्ड टूटा है।
- गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने पर जलस्तर 76.200 मीटर तक पहुंच गया।
- गंगा के तटवर्ती इलाकों में बसे गांवों में लोगों की चिंता बढ़ गई है।
गंगा के जलस्तर में 4.00 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि जारी है। तटवर्ती इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में दशहत का माहौल है ग्राम पंचायत हरसिंहपुर मल्लेपुर मवैया खोलुआ सेमरा में सैकड़ो एकड़ जमीन गंगा के आगोश में समा गया है लगातार ग्रामीणों के घरों को भी गंगा का जल घेरने का प्रयास कर रहा है यदि इसी तरह गंगा बढ़ती रहेंगे तो आगे लोगों की दुश्वारीया बढ़ जाएगी प्रशासन स्तर से इस पर पैनी नजर रखी जा रही है लेकिन हमारे संवाददाता ने कई ग्रामीणों से बात किया बातचीत के दौरान ग्रामीणों बताया कि अभी तक शासन स्तर से कोई व्यवस्था देखने नहीं पहुंचा है यदि इसी तरह गंगा बढ़ती रही तो आगे किसानों को काफी क्षति का सामना करना पड़ सकता है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “