मझवा विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने की बैठक
मिर्जापुर, 15 सितंबर। मझवा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए सीटी ब्लॉक के नेवढ़िया न्याय पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रभारी मनीष मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर पर मजबूत किया जाएगा, तभी होने वाले मझवा विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी।
बीजेपी सरकार पर आरोप
- Advertisement -
श्री मिश्रा ने कहा कि जब से केंद्र एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, जनता को ठगने का काम किया है। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि मझवा विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी को सभी लोग मिलकर जिताया जाएगा, तभी इस क्षेत्र का विकास होगा। श्री चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार में विकास हुआ ही नहीं है।
कांग्रेस कमेटी की तैयारी
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि बूथ कमेटियों एवं संगठनात्मक मामले की समीक्षा एवं उनको सक्रिय करने के लिए ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर पर काम किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से रामकिशन पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भोलानाथ तिवारी, पीसीसी सदस्य अशोक यादव, किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह पटेल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाब चंद्र पांडे, अर्चना चौबे, इस्तियाक अंसारी, कपिल कुमार सोनकर, बसंत लाल, छोटू चौबे, रमेश प्रजापति, पप्पू, विनोद तिवारी, कन्हैया लाल पाठक, अभिषेक दुबे, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजू भारती और दिलीप मौर्य उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“