कछवां। शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया बारावफात का पर्व
- जुलूस निकाल कर मुस्लिम समुदाय ने एक दुसरे को दी गई बधाई
कछवां। आदर्श नगर पंचायत समेत विकासखंड मझवां क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ बारावफात का पर्व सकुशल संपन्न हुआ। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पर्व की रीति रिवाज के साथ जुलूस निकाल कर डीजे की धुन पर ”नारे तकबीर अल्लाहो अकबर व हुजूर की आमद, मरहबा” के नाराओं से वातावरण गुंजायमान रहा। बताया गया कि हजरत मोहम्मद की शान में नात शरीफ (धार्मिक गीत) पढ़ा गया। अंत में सलाम पढ़कर सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बारह रव्विल उल अव्वल की मुबारकबाद दी। नगर में स्थित छोटी मस्जिद के कमेटी की ओर से सोमवार की शाम को बड़े शानों शौकत के साथ जुलूस निकालकर बारावफात का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जुलूस में शामिल हो कर नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारावफात की मुबारक़ बाद दिया।
- Advertisement -
जुलूस छोटे मस्जिद से शुरु होकर बजहां होते हुए जमुआ चौराहा पहुंचा। बड़ी मस्जिद की ओर से निकाला गया जुलूस भी जमुआं चौराहे पर सम्मिलित हुआ। वही रास्ते में पड़ने वाले सभी क्षेत्र के जुलुसों को शामिल किया गया। इस दौरान आकर्षक झांकियों को भी शामिल किया गया जोकि आकर्षण का केंद्र बना रहा।
जिसके बाद सभी कतारबद्ध तरीके से पूरे नगर में भ्रमण कर अपने गंतव्यों पर समापन किया। जुलूसे मोहम्मदी में मौलाना अनवारुउल हक, सदर मकबूल राइन, समाजसेवी जावेद आलम, मदरसा बशीरुद्दीन, किताबुन निशा, प्रबंधक रहीस हाशमी, बदरुद्दीन हाशमी, निजाम राइन, सभासद अरशद जमाल, सिकंदर राइन, गुलशेर राइन, बाबू राइन, सैफ राइन, इश्तियाक अहमद, हारुन के साथ भारी संख्या में मुसलमान समुदाय के लोग मौजूद रहे। वही सीओ सदर अमर बहादुर व थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने थाना क्षेत्र के समस्त गांवों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस व पीएसी को तैनात कर व्यवस्था दुरुस्त रखा। चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय मय फोर्स नगर के साथ चट्टी चौराहों पर पुलिस व पीएसी बल के साथ चाक चौबंद व पैनी नजर बनाएं रखा।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “