मड़िहान मिर्जापुर : करंट की चपेट में आने से 38 वर्षीय युवक धू धू कर जला, हालत गंभीर
मड़िहान थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में समर्सेबल पम्प के स्टाटर में उतारा हाई वोल्टेज करंट से 38 वर्षीय युवक झुलसा परिजन एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान लेकर पंहुचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर किया रेफर।
तेज बारिश व तूफान के चलते मंगलवार से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी जिससे क्षेत्रीय लोगों के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया था काफी प्रयास के बाद विद्युत कर्मियों द्वारा बुधवार को विद्युत उपकेंद्र दीपनगर से संचालित गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गांवों में बिजली आते बेदौली गांव निवासी छोटक का 38 वर्षीय पुत्र पकौड़ी घर बगल लगे सार्वजनिक समरसेबल पंप को चालू करने गया स्टाटर में हाइबोलटेज करंट उतर रहा था
- Advertisement -
वह समझ नहीं पाया पकौड़ी ने ज्यों ही स्टाटर की बटन पर हांथ लगाया वह चिपक कर धू धू कर जलने लगा बगल खड़ी पत्नी निर्मला पति को जलता देख शोर मचाने लगी पड़ोसियों ने डंडे से पीटकर जल रहे युवक को तार से अलग किया
आनन फानन में परिजन एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान लेकर पंहुचे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “