सोनभद्र। सेवा पखवाड़ा के तहत लगे प्रदर्शनी का राज्य मंत्री ने किया अवलोकन
- 0 पीएम के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा जीजीआईसी लगाई गई
सोनभद्र। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 74वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदर्शनी राजकिय बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित की गई। प्रदर्शनी का शुभारंम्भ राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि संजीव कुमार गोंड ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सामुहिक प्रयास से ही संभव हो पायेगा प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर मे बदलने के लिए ही आत्मनिर्भर भारत का सन्देश दिया है प्रधानमंत्री ने देश कि नीतियों को आत्मनिर्भरता कि ओर बढाया है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, देश मे वोकल फॉर लोकल को बढावा दिया जा रहा है भाजपा सरकार गरीबों के हितो का ख्याल रखती है, प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत जहां देश मे लाखों पथ विक्रेताओं को लोन दिया गया वही उद्योग विभाग से लोन देकर उद्योग धंधे को बढावा दिया जा रहा है।
- Advertisement -
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में मोदी ऐसे नेता हैं जो दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं में शामिल हैं. मोदी और भारतीय जनता पार्टी ना केवल राजनीति करती है, बल्कि सामाजिक सरोकारों के कामों को भी आगे बढ़ाती है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है. सुबह से उनके जन्मदिन के मौके पूरे जनपद में कार्यक्रम चल रहे हैं. पार्टी की सदस्यता अभियान एवं मोदी जी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा काशी व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, उदयनाथ मौर्या, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, रविन्द्र केशरी, संजीव तिवारी, सुनिल सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, रामलखन सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, राकेश मेहता सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “