मीरजापुर। अपर जनपद न्यायाधीश ने पशु कूरूरता एवं पशु संरक्षण की जानकारी दिए।
मीरजापुर। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनमोल पाल जी के आदेशानुसार उच्च कम्पोजिट विद्यालय ग्राम अरगजा पाण्डेयपुर ब्लाक सीटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में पशुओं क्रूरता एवं संरक्षण से सन्दर्भित जनजागरूकता शिविर का शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश / डीएलएसए सचिव श्री विनय आर्या जी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापूर्ण एवं दीपप्रज्जवलित कर किये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश श्री विनय आर्या ने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी श्री शरद कुमार सिंह, बी०ई.ओ. सिटी श्री रवीन्द्र शुक्ल, विद्यालय प्रधानार्चाय, एवं ग्रामीण जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशु, पंक्षी किसी का हो उन पशुओं एवं पंक्षीयों पर दया करें, उनको समय से भोजन, पानी दवा, इलाज, इत्यादि का ध्यान देना चाहिए।
- Advertisement -
उनके साथ क्रूरता नहीं दया करनी चाहिए क्योकि वह जुबान से बोल नहीं सकते है और अपने दुःख को व्यक्त नहीं कर पाते है
. जबकि पशु पंक्षी आपकी भावनाओं को भेंलि भाँति समझते है। कभी कभी देखा जाता है कि मनोरंजन के लिए जानवरों को मारना और नुकसान पहुँचाया जाता है और घायल किया जाता है।
यह कतई नहीं करना चाहिए क्योकि पशु पंक्षियों पर कूरता करना, अत्याचार करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है और कानून में अर्थदण्ड से दण्डित करने का भी प्राविधान है। ग्रामीण व शहरी पशुपालको से अनुरोध है कि वह अपने अपने जानवरो व पशुओं को सड़को पर खुला छुट्टा न छोडे।
उन्होने कन्या जन्म उत्सव योजना पर ग्रामीण जनों को जानकारी दिए और माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के योजनाओं, प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवाद, स्थायी लोक अदालत के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।
खण्ड विकास अधिकारी श्री शरद कुमार सिंह ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मात्रा में पशुओं को छुटटा छोड देते है, जिससे आये दिन झगड़ा फसाद होता है। पशुओं पर दया भाव होना चाहिए और पशु पालक समय से अपने खाना, दवा इलाज अच्छे से करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्सक, राजस्व विभाग लेखपाल राम आसरे ने सम्बोधित करते हुए बताया पशुओं पर दया करें। पशुपालक को सरकारी योजना है उसका लाभ प्रत्येक पशु पालक को लेना चाहिए दैवी आपदा से पशुओं को होने वाली हानि अथवा मरने पर प्रत्येक पशुपालक को सरकार की तरफ से मुवावजा मिलता है। मुवावजा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पशुपालक को अपने-अपने पशुओं का पंजिकरण कराना आवश्यक है।
शिविर का संचालन एल.इ.ओ मनोज कुमार पाण्डेय तथा स्वागत ग्राम प्रधान राम निहोर ने किया। विद्यालय के बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
शिविर में पूर्व ग्राम प्रधान हरीशंकर दूबे, विद्यालय प्रधानाचार्य, वरिष्ठ सहायक श्री दीपक श्रीवास्तव, वनस्टाप सेन्टर, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, अमरेन्द्र सिंह, रामानन्द तिवारी एवं विद्यालय के समस्त एवं बालक बालिकाएं उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।
समीर वर्मा की रिपोर्ट