महिला फरियादी ने लेखपाल पर पुत्र की पिटाई का लगाई आरोप, कार्रवाई को लेकर महिला धरने पर बैठी
मड़िहान मिर्जापुर शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कुल 40 शिकायती पत्र पड़े दो का मौके पर निस्तारण किया गया शेष मामले सम्बन्धित विभाग को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया इसी बीच जमुई गांव निवासी फरियादी महिला का तहसील परिसर में अचानक हाई प्रोफाइल ड्रामा चालू होने से सभागार में हड़कंप मच गया
सभागार में बैठे सभी अधिकारियों के हांथ पांव फूलने लगे महिला का आरोप था की सीमांकन के लिए दो वर्ष से तहसील का चक्कर लगा रही है शनिवार को अपनी समस्या लेकर तहसील पंहुची तो क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अधिकारियों से शिकायत नहीं करने को कहा जब लेखपाल की बात मानने से फरियादी महिला ने इनकार किया तो क्षेत्रीय लेखपाल ने फरियादी महिला के पुत्र अयुस पर थप्पड़ रसीद कर दिया और सभागार में बैठे अधिकारियों पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टे पुत्र पर धौंस जमाया गया जिससे आहात होकर फरियादी महिला सभागार के बाहर हंगामा खड़ा कर दी देखते ही देखते महिला जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया आधे घंटे बाद होश में आने पर महिला लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर परिसर में धरने पर बैठ गयी
- Advertisement -
जानकारी होते अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र सिंह, सीओ आपरेशन एमपी सिंह, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारी व फरियादियों की भीड़ जुट गयी मामला बढ़ते देख अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर महिला को शांत कराया लेकिन पीड़ित महिला बरामदे के मेन गेट पर धरना देने लगी लेखपाल द्वारा पुत्र के ऊपर हाथ उठाने का आरोप लगाते हुए मांग करने लगी कि जब तक कार्रवाई नही होती तब तक तहसील से नही उठेगी।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र सिंह, सीओ आपरेशन एमपी सिंह, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारी व फरियादियों की भीड़ जुट गयी। मामला बढ़ते देख अधिकारियों ने किसी तरह समझाबुझाकर उस समय तो मामला शांत करा दिया, लेकिन पीड़ित महिला बरामदे के मेन गेट पर धरना देने लगी मांग करते लेखपाल पर जब तक कार्रवाई नही होगी तब तक तहसील से नही उठेगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “