मिर्जापुर : सीएम के हाथों मिर्जापुर को मिलेगा बड़ी सौगात
कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर जनपद में दौरा है डर के पूर्व आज स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कल सीएम के हाथों मिर्जापुर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है यह सौगात क्या होगा इस पर कुछ भी बोलने से बचते रहे कहा यह कल ही पता चलेगा
मिर्जापुर जनपद के मझवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी ब्लाक के गोपालपुर गांव में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होने जा रहा है आगमन को लेकर पिछले तीन दिनों में लगातार अलग-अलग मंत्री कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने और तैयारी का जायजा लेने पहुंचे हुए थे इसी क्रम में आज स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता किया उन्होंने कहा कि वार्ता का उद्देश्य मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देना ही था।
उन्होंने कहा कि आज मझवा विधानसभा में भ्रमण के दौरान गांव में चौपाल लगाई गई और लोगों से केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन्म उपयोगी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं मिल रहा है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई कुछ नई योजनाएं आई हैं उनका भी सर्वे शुरू हो गया है और हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके ऐसी हमारी सरकार की मंशा है और इसी पर हम काम कर रहे हैं
कल मुख्यमंत्री का आगमन जनपद में होने जा रहा है कई करोड़ रुपए के विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तो करेंगे ही इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण और रोजगार वितरण के साथ-साथ उद्योगों और उद्यमी के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री के हाथ हो मिर्जापुर जनपद को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है वह सौगात क्या होगी इस पर वह कुछ भी बोलने से बचते रहे कहा यह आपको कल मंच से मुख्यमंत्री ही बताएंगे