मड़िहान : घर में भेड़िया घुसने की खबर पर ग्रामीणों में दहशत,निकला लकड़बग्घा
मड़िहान, लालगंज वन रेंज के कुंहकी गांव गांव के दलित बस्ती स्थित घर में जंगली जानवर घुसने की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पंहुची वन विभाग व पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घंटो मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगली जानवर को दबोच लिया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लालगंज वन रेंज के कुंहकी गांव के अमहवा मजरे में गुरुवार की दोपहर जंगल से भटककर जंगली जानवर लकड़बग्घा गांव में पंहुच गया जिसको देख कर गांव के कुत्ते भोकने लगे कुत्तों ने जंगली जानवर का पीछा कर लिया अपनी जान बचाते हुए जंगली जानवर बसंत कोल के कच्चे मकान में घुस गया
- Advertisement -
घर में जानवर घुसने की सुचना लगते ही बसंत कोल के परिजन घर के बाहर भागकर शोर मचाने लगे देखते ही देखते पूरा गांव लाठी डंडे से लैस होकर बसंत कोल के घर को घेर लिए ग्रामीणों ने जिस घर के अंदर जंगली जानवर घुसा था उस दरवाजे को बांस की टटरी लगाकर दरवाजे को बंद कर दिया
पुलिस को सुचना दिया सुचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी लालगंज किरण कुमार सिंह को अवगत कराया एक घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जंगली जानवर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया जाने लगा वन क्षेत्रधिकारी द्वारा इसे जंगल की तरफ भगाने की बात ग्रामीणों से कही गई लेकिन ग्रामीणों ने उनके बातों का विरोध किया ग्रामीण खूंखार जानवर को जंगल से बाहर छोड़ने पर अड़ गए जिसपर शाम पांच बजे वन क्षेत्राधिकारी द्वारा जाल मंगवाया गया घंटो कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व वन विभाग की टीम की मदद से रेस्क्यू कर घर में घुसे लकड़बग्घे को जाल में फंसाया गया उसे वाहन में भर कर वन विभाग की टीम लेकर चली गई तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी किरण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लकड़बग्घे को दूर जंगल में छोड़ा जायेगा
लकड़बग्घा को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे वन विभाग के रेस्क्यू आपरेशन में उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम,वन क्षेत्राधिकारी सिरसी गिरिराज गोवर्धन गिरी,पिंटू लाल यादव,राजकुमार, विरेंद्र यादव,राजदीप वर्मा,श्रवण कुमार गौतम रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “