[ 30-9-2024 ] जनिएं आज का पञ्चाङ्ग “ज्योतिषाचार्य” पं0 दिलीप देव द्विवेदी जी द्वारा
- ।। आज का पञ्चाङ्ग ।।
- संवत 2081 शक 1946
- दक्षिणायन सूर्य । वर्षा ऋतु
- संवत्सर / पिंगल
मास:- आश्विन कृष्ण पक्ष
- Advertisement -
तिथि:- त्रयोदशी 32/57 रात्रि 7/16 तक ( पश्चात चतुर्दशी )
वार:- सोमवार
नक्षत्र:- मघा 4/47 प्रातः 8/0 तक
( पश्चात पूर्वा फाल्गुनी )
योग:- शुभ 53/25 रात्रि 3/27 तक
करण:- गर 1/10 ( पश्चात व )
चंद्रमा – सिंह राशि में प्रातः 6/11 तक
( पश्चात सिंह )
सूर्योदय – 6/05 सूर्यास्त – 5/55
दिशाशूल – पूर्व दिशा का
राहुकाल – प्रातः 7/30 से 9/00 तक
यायीजययोग – प्रातः 6/17 तक
पुनः यायीजययोग – रात्रि 3/50 से
सर्वार्थसिद्धियोग – दिन में 11/6 से
यमघंटयोग 0/16 उपरान्त
।। व्रत-त्यौहार-जयंती ।।
मास शिवरात्रि व्रतम्
त्रयोदशी श्राद्ध(पितृपक्ष में पितरों को जल देने से वर्ष पर्यन्त मनुष्य सुखी रहता है।)
September Festivals list 2024
अगर आप भी जानना चाहते हैं सितम्बर 2024 माह में पड़ने वाले सभी तीज त्योहार और व्रत आदि को तो हमारे नीचे दिए गए पोस्ट को देखे जहा आपकों सितम्बर में पड़ने वाले सभी तीज त्योहार और व्रत आदि की जानकारी मिलेगी जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी.. September Festivals list 2024
.
ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप देव द्विवेदी जी महाराज
विन्ध्य ज्योतिष केन्द्र
सम्पर्क सूत्र 82997 96472