मीरजापुर में नवरात्र मेले के दौरान विद्युत कटौती से आमजनता परेशान
मीरजापुर के विन्ध्याचल में नवरात्र मेले के दौरान विद्युत कटौती की समस्या ने आमजनता को परेशान कर दिया है। विभाग द्वारा घोषित सात घंटे की कटौती के बजाय दस से बारह घंटे तक बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है ¹।
बिजली कटौती की समस्या
- Advertisement -
नवरात्र मेले में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के नाम पर स्थानीय लोगों को जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है। बिजली कटौती से पेयजलापूर्ति भी बाधित हो गई है, जिससे लोगों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा
बरसात का मौसम होने के चलते सायं होते ही अंधेरा व्याप्त हो जाता है, जिससे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा मंडराने लगता है। यह पहली बार नहीं है कि लोगों को इस पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, हर छह महीने में लगने वाले प्रत्येक नवरात्रि में यही समस्या आती है।
जिम्मेदार कौन?
लोगों का सवाल है कि आखिर ऐसी दशा का जिम्मेदार कौन है? तैयारी तो कुछ समय पहले से भी की जा सकती थी, फिर नवरात्र आरंभ से चंद दिनों पूर्व ही यह व्यवस्था क्यों की गई? लोगों को अपनी व्यथा सुनाने के लिए किस दरबार का रुख करना चाहिए, यह सबसे बड़ा प्रश्न है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “