कछवां। दीपावली पर मां लक्ष्मी साइकिल पर नहीं कमल के फूल पर बैठकर आएंगी- कृषि मंत्री
- सपा की सरकार में बुन्देलखण्ड में पानी के लिए मचा रहा त्राहिमाम- कृषि मंत्री
- मेला शिविर में कृषि संबंधित लिया जानकारी
- किसानों को किया सम्मानित, प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पंडित रामकिंकर उपाध्याय विद्यापीठ के गुंडा बाबा हाल में सोमवार को भारतीय जनता किसान मोर्चा के द्वारा किसान मेला व किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृषि एवं कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्वप्रथम कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसके पश्चात फीता काटकर किसान मेला का उद्घाटन किया। जहां लगे शिविर में स्टालों पर बारी-बारी से जानकारी लिया। दीप प्रज्वलित कर किसान सम्मेलन का शुभारंभ किया।
- Advertisement -
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए शाही जी ने सरकार के द्वारा जितने भी किसानों के हित में कार्य योजनाएं चल रही है उसके उद्देश्यों के बारे में किसानों को अवगत कराया और बड़ी संख्या में योजना का लाभ पाने वाले उपस्थित लोगों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरित किया।
कहा कि योगी सरकार में किसानों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। 2016 से पूर्व नलकूप चलने वाले साढे़ 14 लाख के बिजली बिल को माफ किया है और उसे सरकार अपने निजी खजाने से भर रही है। प्रदेश के किसानों को दलहन व तिलहन का बीज मुफ्त उपलब्ध करा रहे हैं।
योगी सरकार में तिलहन का उत्पादन को बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी का किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है, जिसके लिए तिलहन उत्पादन का विशेष योजना चलाया गया है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है। बाजरा, ज्वार, सरसों, चना, मसूर, मूंग और विभिन्न फसलों की खरीददारी योजनाओं के तहत योगी सरकार कर रही हैं।
बताया कि 2017 के पहले बुंदेलखंड में पानी के लिए त्राहिमाम मचा था जहां सपा की सरकार थी उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल के माध्यम से टैंकर की पानी भिजवा कर पानी की किल्लत को दूर किया था।
वही आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन कभी भी किसान और देश का भला नहीं कर सकता। लोकसभा चुनाव में महिलाओं को एक लाख खटाखट देने का झूठा वादा किया। चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यालयों पर जनता ने लाइन लगाकर पैसा मांगने लगे। जनता का पैसा कांग्रेस ने सफाचट कर दिया। झूठे वादो से दूर रहे। दीपावली पर मां लक्ष्मी साइकिल पर बैठकर नहीं आने वाली है, मां लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठकर आएंगी।
आप लोग उपचुनाव में कमल का फूल को अपना बहुमूल्य मत देकर विधानसभा मझवां के विकास को आगे बढ़ाने के साथ सरकार के कदमों को आगे बढ़ाये।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, अनिल राजभर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, विधायक रमाशंकर पटेल, रत्नाकर मिश्रा, रिंकी कोल, विधायक व विधानसभा मझवां प्रभारी भूपेश चौबे, सहकारिता अध्यक्ष जगदीश पटेल, चेयरमैन मिताली जायसवाल, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्या समेत विधानसभा के पांचो मंडल के पदाधिकारी, किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “