कछवां। क्विज प्रतियोगिता में बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन
कछवां। विकास खंड मझवां में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय और उनके साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राय द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रतियोगिता में विकासखंड मझवां के सभी यूपीएस व कंपोजिट विद्यालयों से तीन तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के प्रथम चरण में टॉप 25 बच्चों का चयन किया गया। तत्पश्चात पांच पांच बच्चों की टीम बनाकर अंतिम चरण की परीक्षा आयोजित कराई गई।
- Advertisement -
खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय एवं मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज कछवां दिव्या सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में उच्च प्रा0वि0 बंधवा से अंकित कुमार ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए, ओवरऑल प्रथम स्थान पाने वाली टीम में कंपोजिट विद्यालय कनकसराय की किरण मौर्या, यूपीएस जलालपुर से रोशनी प्रजापति, कंपोजिट व्यासपुर से सोनी मौर्य, कंपोजिट चड़िया से अमृता यादव, यूपीएस केवटावीर से शिवम समेत आदि छात्र छात्राएं सफल रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “