विंध्याचल में नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी की महा आरती में राज्यमंत्री सोहनलाल श्री माली ने किया शुभारंभ
मीरजापुर । विंध्याचल के पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में दैनिक गंगा आरती के नवरात्र के प्रथम दिन महा गंगा आरती की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहनलाल श्री माली सपरिवार शामिल हुए व महा गंगा आरती का शुभारंभ किया गया ।
आरती के पुर्व घाटों को झालरों फुल माला से दुल्हन की तरह सजाया गया था मुख्य अतिथि को गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा संकल्प व गंगा मैया का विशेष वैदिक पुजन कराकर पांच अर्चकों द्वारा संगीतमय आरती को प्रारम्भ किया गया अर्चक के पीछे एक सौ एक की संख्या में रिद्धि सिद्धि के रूप बच्चियों ने आरती की थाली लेकर आरती उतारी आरती के समय घाट गंगा आरती देखने वाले भक्तों से पटा रहा आरती पश्चात सोहनलाल श्री माली बोले पिछले नवरात्र में गंगा मैया से मन्नत मांगे थे गंगा मैया पुरा कर दी इस बार मंत्री बनाकर बुलाई नवरात्र बाद गंगा आरती को और भव्य रूप दिया जाएगा
- Advertisement -
गंगा आरती में शामिल होकर शक्ति व ऊर्जा मिलती है मन को बहुत सुकून मिलता है जब भी गंगा मैया आरती मे बुलाती रहेगी मैं आता रहुंगा आरती के पश्चात पुरी गंगा आरती टीम द्वारा मुख्य अतिथि जी को अंगवस्त्र व माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया जिसमें गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी जितेन्द्र मिश्रा प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी साजन तिवारी आनन्द तिवारी गगन श्री माली बलवंत सिंह हिमांशु मिश्रा रितिक मोदनवाल विश्वनाथ साहू मोहित मिश्रा रमेश जी राम जी माली व हजारों के संख्या में श्रद्धालु और भक्त गण शामिल हुए ।
- विंध्याचल के पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित महा गंगा आरती में राज्यमंत्री सोहनलाल श्री माली ने किया शुभारंभ।
- आरती के दौरान घाट को झालरों और फूल माला से सजाया गया, संकल्प और वैदिक पूजन के बाद पांच अर्चकों द्वारा संगीतमय आरती की गई।
- राज्यमंत्री ने कहा, “गंगा मैया से मन्नत मांगी थी, इस बार मंत्री बनाकर बुलाई गई, नवरात्र बाद गंगा आरती को और भव्य रूप दिया जाएगा।”
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“