कछवां। पत्नी से क्षुब्ध बस कंडक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
कछवां। थाना क्षेत्र को गोतवां गांव निवासी कमलेश कुमार भारती (32) पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद ने पत्नी से क्षुब्ध होकर ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। कमलेश हरिजन रोडवेज बस में आश्रित कोटे से कंडक्टर की नौकरी करता था। जिससे अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था।
मंगलवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचा की वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया।
- Advertisement -
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। कमलेश हरिजन चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई था जिन्हें एक पुत्री अंशिका (10) वर्ष व एक पुत्र अंशुमान (7) वर्ष हैं।
वही मां देवराजी देवी, पत्नी नेहा निगम समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिसिया जांच में पता चला कि कमलेश करीब तीन दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। किसी बात को लेकर कमलेश व पत्नी नेहा में कहासुनी विवाद हुआ था। वही कमलेश की नौकरी उसके पिता की मौत के बाद आश्रित कोटे से लगी थी।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “