कछवां। : प्रभु श्रीराम ने समाज में प्रेम की भावना जगाने के लिया था अवतार- एमएलसी
- एमएलसी ने कछवां रामलीला मैदान के सुंदरीकरण का किया ऐलान
- आर्केस्ट्रा होता तो यहां पर खड़े होने का भी नहीं होता जगह- एमएलसी
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के परेड वार्ड में कछवां रामलीला कमेटी की ओर से चल रहे रामलीला में शिरकत करने पहुंचे विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह ने खुले मंच से रामलीला मैदान के सुंदरीकरण कराने का ऐलान किया। एमएलसी विनीत सिंह ने बुधवार को कछवां नगर भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। कछवां के कश्यप कुंड पर स्थित मां दुर्गा मंदिर पर माता रानी का दर्शन पूजन कर आरती किया। तत्पश्चात नगर में रॉयल क्लब व बृजेश गुप्ता दुर्गा पूजा पंडाल पर विराजमान मां दुर्गा के प्रतिमाओं का पट खोलकर पूजन अर्चन करवाया। पुनः भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में हो रहे रामलीला मंच पर राम दरबार का आरती कर रामलीला का शुभारंभ कराया। इस दौरान रामलीला आयोजन राकेश उपाध्याय के मांग पर रामलीला मैदान का सुंदरीकरण व हाई मास्क लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। वही रामलीला का मंचन हो रहे स्थान पर भीड़ देखकर नाराजगी जाहिर किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब तीस हजार के जनसंख्या वाले टाउन एरिया से 300 लोग भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। यदि आर्केस्ट्रा होता तो यहां पर खड़े होने का जगह भी नहीं मिलता, लोगों के अंदर भाव और भावना होनी चाहिए। वही रामायण में प्रभु राम के चरित्र समेत चारों भाइयों का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम श्री राम चाहते तो बैकुंठ धाम से ही सारे दानवों का सर्वनाश कर सकते थे। लेकिन समाज को समझाना था कि मानुष तन पाकर इस लोक में विचलित हो रहे हैं। उन सभी को एक संदेश देना था। प्रभु श्रीराम समाज के बीच में आकर एक पिता के प्रति पुत्र का, भाई के प्रति भाई का, पुत्र के प्रति माता-पिता का संदेश देना था कि कैसे एकत्रित होकर समाज के प्रति प्रेम रखना चाहिए। राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन इन चारों भाइयों का अलग-अलग रूप में अलग-अलग संदेश था।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “