सोनभद्र पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री और भंडारण के विरुद्ध चलाया अभियान
एसओजी टीम व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, अवैध लाईसेंस के रुप में भण्डारण किये गये 108 पेटिया पटाखों को किया गया बरामद, पटाखों की अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये-
आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध पटाखा फैक्ट्री व भण्डारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 10.10.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कस्बा रा0गंज में सघन चेकिंग के दौरान बाजार में बडी मात्रा में बिना किसी वैध लाईसेन्स के दो स्थानो पर बन्द कमरे में रखे गये आतिशबाजी के पटाखे की बरामदगी मे सफलता मिली है । सफलता के पश्चात अभियुक्तगण के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अबैध पटाखा करीब 108 पेटिया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 700000/- (सात लाख रूपये) है का पटाखों की जब्त की गयी है । अबैध पटाखों का भण्डारण किये निम्नलिखित 04 अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोनभद्र पुलिस की आगामी त्योहारो के दृष्टिगत लगातार छापे मारी जारी है ।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “