मीरजापुर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए “मिशन शक्ति” अभियान चलाया
मीरजापुर पुलिस ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए “मिशन शक्ति” अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान में पुलिस अधिकारी और महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को सरकार की लाभकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
इस अभियान के तहत पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, गांवों, कस्बों और बाजारों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। उन्हें साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट और महिला उत्पीड़न के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “